परेशान डॉक्टरों ने खुले पार्क में लगाई ओपीडी

6/1/2018 2:33:23 PM

सोनीपत(पवन राठी):  सोनीपत के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की गांधीगिरी सामने आई है। हॉस्पिटल में बिजली और एयर कंडीशनर न चलने से परेशान डॉक्टर्स ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। डॉक्टर्स ने गांधीगिरी दिखाते हुए गर्मी के मौसम में हॉस्पिटल के पार्क के बाहर ओपीडी लगाकर मरीजों का इलाज किया। आनन-फानन में हॉस्पिटल प्रशासन सामने आया और मामले में सफाई देने लगा।

गर्मी अपने चर्म पर है दिन के समय पारा 45 के पार पहुंच रहा है। ऐसे में सबके सामने समस्या खड़ी हो गई है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स बेहद परेशान है। यहां पर बिजली की समस्या है। वहीं बिजली आने पर एयर कंडीशनर नहीं है। जिससे डॉक्टर को काम करने में बेहद परेशानी आ रही है। 

परेशान डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने की बजाय हॉस्पिटल के पार्क में मरीजों की ओपीडी लेने लगे। जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन सकते में आ गया और जल्दबाजी में सारी कमियां दूर करने की बात कहने लगा। प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यहां बिजली और एसी की समस्या है जिसे जल्द ही ठीक किया जायेगा।


 

Rakhi Yadav