जिला प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख, इनेलो ऑफिस सहित 103 प्लॉटों को किया सील

2/11/2019 5:34:58 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): हाईकोर्ट को आदेशों के फरीदाबाद नगर निगम विभाग सख्ती से पेश आ रहा है। इसी कड़ी में निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए सेक्टर-11 व 12 के डिवाइडिंग रोड इनेलो जिला कार्यलय समेत 103 प्लॉट को सील किया है। वहीं विभाग ने अवैध तरीके से चल रहे कई होटलों को भी तोड़ा, और विरोध करने वाले करीब 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।



मामले में व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें कोर्ट की तरफ से कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस और प्रशासन बिना किसी नोटिस के ही उनकी दुकानों को सील करने के लिए पहुंच गई हालांकि उन्होंने प्रशासन से 15 दिन की समय की गुहार भी लगाई थी लेकिन प्रशासन ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी कार्यवाही जारी रखी।



सिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि जो जगह ग्रीन बेल्ट के लिए अलॉट की गई थी उस जगह का अवैध तरीके से गेट खोल के इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस रोड के ऊपर ही इनेलो का जिला कार्यालय भी खुला हुआ था और उसको भी नगर निगम की तरफ से सील कर दिया गया है

Deepak Paul