कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, बनाया एक अलग वार्ड

3/5/2020 11:48:05 AM

भिवानी (ब्यूरो) : चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल के वार्ड नंबर 6 को आइशोलेशन वार्ड बनाया है। इस वार्ड में करीब 25 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। यहां बता दें कि चीन में दिसम्बर महीने में कोरोनो वायरस का पहला मामला सामने आया था।

उसके बाद इस वायरस के चलते अकेले चीन में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए यह वायरस अब लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। इसका कारण यह है कि इस वायरस की अभी तक किसी तरह की कोई दवाई नहीं बनी है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2003 में सार्स नामक वायरस फैला था।

उस वायरस के दुनिया भर के 2 दर्जन से अधिक देशों में मरीज पाए गए थे और उस वायरस के चलते दुनिया भर में 774 लोगों की मौत हुई थी मगर कोरोना वायरस के मरीज दुनिया के करीब 3 दर्जन से ज्यादा देशों में मिल चुके हैं और अकेले चीन में इस वायरस से 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए यह वायरस सार्स नामक वायरस से भी घातक साबित हो रहा है। 

Isha