सिरसा जिला प्रशासन व पुलिस पर नशा तस्करों से मिलीभगत का आरोप

7/19/2019 5:05:33 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा जिला में बढ़ते नशे के खिलाफ एंटी ड्रग यूथ क्लब की तरफ से लघु सचिवालय के बहार धरना दिया गया। वहीं  धरने को समर्थन देने पहुंचे श्री दमदमा साहिब जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने जिला प्रशासन व् पुलिस पर नशा ( चिट्टा ) तस्करों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। साथ हुई दादूवाल ने प्रदेश सरकार से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा के पंजाब की तरह सिरसा जिला में भी दिनों-दिन नशा अपने पैर पसार रहा है और युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग  नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देते हैं तो जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।



दादूवाल ने कहा कि गांव स्तर पर एंटी ड्रग यूथ क्लब के सदस्यों युवाओं जागरूक करने के लिए एक मुहिम चलाई है, जिसका वे समर्थन करते हैं और सरकार व जिला प्रशाशन से मांग करते हैं कि पूरे जिले की स्क्रीनिंग की जाए और जहां भी नशा मिले चाहे वो कोई धार्मिक स्थान ही क्यों न हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

Shivam