होली को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, सार्वजनिक मनाने पर होगी धारा 188 के तहत कार्रवाई

3/27/2021 3:09:53 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): कोविड-19 के चलते होली का त्यौहार इस बार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए जिला सोनीपत प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। लोग घरों में रहकर ही होली का त्यौहार सुरक्षित रूप से मना सकेंगे। पालना न करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 

सोनीपत जिले में बढ़ते कोविड-19 मरीजों की संख्या का ग्राफ चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले में करीब एक हफ्ते से कोरोना मरीजों की संख्या 300 तक पहुंच गई है। एक दिन सर्वाधिक 58 मरीज करोना के सामने आए हैं। 

जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या 300 तक पहुंच गई है, यह जिले के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना का टीका लगवाने से डरने की जरूरत नहीं है। जिले में अब तक 80 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। लोगों से अपील है कि वह खुद भी और अपने परिजनों को कोरोना का टीका लगवाएं, मैंने और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कोरोना का टीका लगवाया। यह बिल्कुल सुरक्षित है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar