लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, विशेष टीमें भी गठित

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 05:52 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज)लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। खासतौर पर सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई है। रोहतक के डीसी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की चुनाव की घोषणा के बाद कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। ऐसे में नियमों की अवहेलना करने वाले नेताओं पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

जिला प्रशासन चुनावों के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि शहर से पार्टियों के पोस्टरों को हटाया गया है। साथ ही सरकारी भवनों पर भी किसी भी राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी साइट पर भी किसी भी पार्टी के सिंबल या अन्य सामग्री को हटा दिया गया है।

रोहतक DC अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि नए वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा 85 साल से बड़े वोटरों को चिन्हित किया जाएगा और उनकी पहचान कर उनसे पूछा जाएगा कि वो बूथ लेवल तक पहुंच सकते हैं या फिर वो घर से ही मतदान करेंगे।

नेताओं पर भी होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और 10 हजार का भी जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोहतक जिले में चार विधानसभा क्षेत्र पढ़ते हैं, जिनमें अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है जो विशेष रूप से राजनीतिक पार्टियों पर निगाह रखेगी। उन्होंने कहा कि एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है जो 100 मिनट में किसी भी शिकायत पर शिकायतकर्ता तक टीम पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static