जिला परिषद चेयरपर्सन की गई कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव 18-1 से पारित (VIDEO)

3/30/2019 1:47:14 PM

जींद (ब्यूरो): जिला परिषद की चेयरपर्सन पदमा सिंगला की कुर्सी शुक्रवार को चली गई। उनके खिलाफ विरोधी गुट के अविश्वास प्रस्ताव पर पिछले साल 3 अक्तूबर को जिला परिषद की विशेष बैठक में वोटिंग हुई थी। मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में होने के चलते अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग का नतीजा घोषित नहीं हो पाया था। हाईकोर्ट के आदेशों पर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रैंस हाल में जिला परिषद की विशेष बैठक डी.सी. डा. आदित्य दहिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें वोटिंग की गिनती की गई।

गिनती में 18 पार्षदों के वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मिले जबकि विरोध में केवल एक वोट मिला। इस पर डी.सी. डा. आदित्य दहिया ने घोषणा की कि चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। बाद में चेयरपर्सन पदमा सिंगला ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगी। 

Shivam