जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए फरमान

4/9/2019 4:13:51 PM

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि पलवल जिले में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है कि अपने ब्लॉक में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो में किसी भी प्रकार की प्राईवेट बुक्स नहीं लगाए। स्कूलों में काफी, किताबों की बिक्री पर पाबंदी है। स्कूलों में केंटीन शॉप चलाने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। स्कूलों में बुक्स, वर्दी की दुकान चलाने वाले स्कूलों पर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ अभिभावकों पर काफी, किताब, वर्दी खरीदने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बाध्य नहीं किया जा सकता है।

अभिभावक बाहर से काफी, किताब खरीदने के लिए स्वतंत्र है। यदी स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों पर दबाब बनाया जा रहा है तो अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दे सकते है। शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अशोक कुमार बघेल ने बताया कि अगर किसी स्कूल के पास कोई मान्यता नहीं है और स्कूल में कक्षा चलाई जा रही है ऐसे स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा ऐसे भी स्कूल है जिनके पास अस्थाई मान्यता है तो शिक्षा विभाग ने नियमों में संशोधन कर दिया है।

kamal