हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड की स्कीम्स में दिव्यांग अलॉटी को मिलेगा 3 प्रतिशत कोटा

3/3/2020 10:08:40 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड की स्कीम्स में दिव्यांग अलॉटियों के लिए अलग से कोटा होगा। बोर्ड ने पॉलिसी तैयार कर ली है जिसके तहत ऐसे अलॉटियों को ग्राऊंड या फस्र्ट फ्लोर पर ही फ्लैट दिया जाएगा। बोर्ड ने भविष्य की योजनाओं के लिए दिव्यांग अलॉटियों को 3 प्रतिशत कोटा देने का फैसला लिया है।

यह स्कीम के लिए तैयार होने वाले फ्लैट्स के आधार पर होगा, वहीं यह भी फैसला लिया कि मौजूदा स्कीम्स में भी उपलब्धता अनुसार फ्लैट्स इसी कोटे के तहत दिए जाएं। हालांकि पहले बोर्ड तय करेगा कि अप्लाई करने वाले अलॉटी योग्यताएं पूरी कर रहा है या नहीं। 

Isha