दिव्यांग भाइयों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, पिता हुए भावुक जताया डीसी का आभार

5/21/2021 9:22:29 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): जब दिव्यांग दो भाइयों को वैक्सीन लगाने स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची तो पिता भावुक हो उठे और बोले डीसी साहब आपका शुक्रिया। रेवाड़ी के छिपटवाड़ा निवासी दो भाई राजन व साजन विकलांग हैं और उन्हें घर से बाहर लाने और ले जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 

कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है ऐसे में एक पिता को उनके विकलांग बच्चों को लेकर काफी चिंता हो रही थी। 18 से अधिक आयु वर्ग को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका था। विकलांग बच्चों के पिता ने एक वीडियो वायरल कर जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह से उनके बच्चों को वैक्सीन लगाने की फरियाद की थी।

आज वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उनके घर पहुंची और पूछा वह बच्चे कहां हैं जिनको वैक्सीन लगवानी है। तो पिता भावुक हो उठे और बोले डीसी साहब आपका बहुत-बहुत शुक्रिया जो मेरी फरियाद सुन कर आपने स्वास्थ विभाग की टीम को मेरे घर विकलांग बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए भेजा। वैक्सीन लगवाने के बाद विकलांग राजन और साजन बोले अब हमें अच्छा लग रहा हैं हम डीसी साहब का धन्यवाद करते हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam