दिव्यांग दुकानदार पर तेजधार हथियार से हमला, दुकान पर शराब पीकर आया था आरोपी

7/30/2020 4:32:07 PM

घरौंडा : देवीपुर गांव में एक दिव्यांग दुकानदार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसमें दुकानदार  के एक हाथ की तीन उंगलियां कट गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। देवीपुर निवासी लक्ष्मन पुत्र मिसरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 27 जुलाई की शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी गांव का एक युवक उसकी दुकान पर आया और उस पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया।

इस मामले में दुकानदार की 3 उंगलियां कट गई। हमला होता देख आसपास लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को घरौड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया। घायल ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक दिव्यांग है औऱ दुकानदारी से अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करता है। आरोपी शराब पीकर उसकी दुकान पर आया था और अचानक उस पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि देवीपुर में दुकानदार पर हमले के मामले में विकास नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है। 

Edited By

Manisha rana