NSUI के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन को 14 दिन की रिमांड(VIDEO)

1/14/2018 10:32:14 PM

पंचकुला(उमंग श्योराण): एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन को पंचकूला पुलिस ने आज पंचकूला जिला अदालत में पेश किया गया। इन दोनों को ही अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन के खिलाफ सेक्टर 5 पुलिस थाने में शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। बता दें कि, दोनों आरोपियों को शनिवार को भी पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज था।

उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर एक स्थित सरकारी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर कनेक्ट टू सीएम कार्यक्रम के तहत युवाओं से सीधे तौर पर रूबरू हुए थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बाहर आते ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सकरार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी और खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। जिसके बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन सहित कई अन्य पर आईपीसी की धारा 147, 353 , 186 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया।