गांव में डीजे बजाने और दहेज मांगने वालों को लगेगा 11 हजार का जुर्माना

12/5/2017 2:52:40 PM

पानीपत(ब्यूरो):उचाना खुर्द गांव की पंचायत ने समाज के सुधार के लिए एक अहम फैसला लिया है। पंचायत ने गांव में डीजे बजाने और दहेज पर रोक लगा दी है। पंचायत का फैसला नहीं माने वाले पर 11 हजार रुपए जुुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले जिले की कई पंचायतें इस प्रकार का फैसला ले चुकी हैं। उचाना खुर्द गांव की चौपाल में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, जातिवाद के साथ मरणोपरांत भोज, दाह संस्कार पर पहुंचना, पश्चिमी सभ्यता को अपनाना, डीजे बजाना और गलियों में ट्रैक्टर और गाड़ी पर पर म्यूजिक बजाना पर चर्चा हुई।  इसको लेकर कमेटी का गठन भी किया गया

तमाम बुराइयों पर रोक लगाने के लिए पंचायत ने लिया अहम फैसला 
शादियों में बजने वाले डीजे पर विवाद होता है। इसके चलते गांवों में जहां भाईचारा खराब होता है, वहीं कई बार गोलियां तक चल जाती हैं। इससे लोगों की मौत भी हुई हैं। ऐसे में गांव की पंचायत ने इन सभी बातों से बचने के लिए तमाम बुराइयों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इससे कई और गांवों के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उचाना खुर्द गांव की सरपंच भतेरी देवी ने कहा कि समाज में बहुत बुराइयां आ गई हैं। जिससे भाईचारा खराब हो रहा है। ऐसे में गांव के लोगों ने इन बुराइयों के खिलाफ यह मुहिम शुरू की है। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस मौके पर इसमें जयभगवान, इंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बलराज, सुरेंद्र श्योकंद, जिले सिंह, रामफल, गंगा शर्मा, श्योजी जांगड़ा, मास्टर ज्ञानी, राजपाल, चंद्रभान फौजी, कुलबीर नंबरदार, जिला, प्रकाश, सुरेश, रामकुमार और हवा को शामिल किया गया।