डॉक्टर के पास इलाज करवाने गई महिला गायब, 5 दिन बाद भी सुराग नहीं(VIDEO)

8/11/2018 5:35:47 PM

गोहाना( सुनील जिंदल): गोहाना में एक प्राइवेट डाक्टर के पास ईलाज करवाने आई महिला संदिध परिस्थितियों में गायब हो गई मामले को पांच दिन बीत जाने के बाद भी महिला  का कोई सुराग नहीं लगा, जिस के चलते अब महिला के परिजन व् ग्रामीण इकठा होकर गोहाना के एसडीएम से मुलाकात कर महिला की जल्द तलाश कराए जाने की मांग कर रहे हैं। उधर पुलिस ने इस मामले में महिला के परिजनों के बयान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है, वहीं महिला के परिजनों ने किसी अनहोनी की भी चिंता सत्ता रही है 

ग्रामीणों की माने तो  6 अगस्त को बिजेंद्र की पत्नी सुशीला उर्फ गुड्डी बीमार होने के बाद घर से शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित जनता अस्पताल में दवा लेने के लिए आई थी। शाम 4 बजे उसे गुलकोज चढ़ाई गई थी। जिसके बाद वह वहां से घर के लिए चली, लेकिन वापिस घर नहीं लौटी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल में पहुंच कर सीसीटीवी की फुटेज देखी, अन्य रिश्तेदारों के यहां पर फोन कर पता किया, लेकिन सुशीला का कहीं पता नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पति बिजेंद्र लकवा बीमारी से ग्रस्त है ऐसे में बच्चों के लिए खाना बनाने वाला भी कोई नहीं है। पूरा परिवार लापता महिला को लेकर चिंता में है। 

वहीं इस मामले में गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि वह पुलिस की मदद लेकर जल्द से जल्द महिला को तलाश कराने की कोशिश करेंगे, इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया जा चूका है और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तालश की जा रही है 
 

Deepak Paul