क्लीनिक चला रहा झोलाछाप चिकित्सक चढ़ा पुलिस के हत्थे

4/14/2017 3:09:10 PM

कैथल(सुखविंद्र/अजय):थाना पूंडरी पुलिस द्वारा गांव हाबड़ी में क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप डाक्टर को गिरफ्तार किया गया है। मात्र 10वीं पास कथित डाक्टर के पास प्रैक्टिस करने की कोई भी डिग्री नहीं पाई गई परंतु वह गैर-कानूनी तरीके से अंग्रेजी दवाइयां देने के अतिरिक्त अवैध रूप से एम.टी.पी. किट व नशे की दवाइयां भी बेचते हुए जनजीवन से खिलवाड़ कर रहा था जिसने अपने मरीजों का बाकायदा रजिस्टर भी लगाया हुआ था। आरोपी के कब्जे से एक बोगस मरीज को एम.टी.पी. किट बेचकर प्राप्त की गई 500 रुपए नकदी, रजिस्टर, दवाइयां तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय के आदेश अनुसार 27 अप्रैल तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

उप सिविल सर्जन (पी.एन.डी.पी.) डा. नीलम कक्कड़ की टीम में शामिल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पूंडरी डा. विकास भारद्वाज, डा. नीरज मंगला ड्रग वेयर हाऊस कैथल व राजेश कुमार बी.ई.ई. कार्यालय सिविल सर्जन कैथल द्वारा अपने दल में समाजसेवी सतबीर सिंह निवासी कैथल को योजना के तहत शामिल किया गया। डा. कक्कड़ ने बताया कि हाबड़ी गांव में जितेंद्र निवासी हाबड़ी गैर-कानूनी तरीके द्वारा बगैर किसी डिग्री न सिर्फ प्रैक्टिस करते हुए अंग्रेजी व नशीली दवाइयां मरीजों को देने का धंधा करता है अपितु अवैध एम.टी.पी. किट बेचकर आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। छापामार टीम द्वारा सतबीर को 100-100 के 10 करंसी नोट देकर 12 अप्रैल को दिन करीब 10 बजे जितेंद्र की दुकान पर एम.टी.पी. किट लेने के लिए भेजा तो झोलाछाप डाक्टर ने 800 रुपए नकदी प्राप्त करते हुए गर्भपात की दवाई व 100-100 के नोट भी बरामद कर लिए। थाना पूंडरी पुलिस के ए.एस.आई. सुभाष चंद की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे गुरुवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।