तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, डॉक्टर की मौत, दो घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 07:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में गाड़ी में सवार डॉक्टर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, धर्म कॉलोनी के रहने वाले दीपनारायण बीएएमएस डॉक्टर थे। वह किसी कार्य से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गए हुए थे। रात को दिल्ली की तरफ से वापस लौटते वक्त वह द्वारका एक्सप्रेसवे से आए। जब वह बजघेड़ा थाने के पास से कुछ दूर आगे एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से जा रहे थे तो गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में गाड़ी में पिछली तरफ बैठे दीपनारायण की मौत हो गई जबकि चालक व अगली सीट पर मौजूद एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो यह घटना पिलर नंबर 58 पर हुई। घायल आईसीयू में भर्ती है। गाड़ी में सवार तीनों ही धर्म कॉलोनी के रहने वाले हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।