डाक्टर से सी.टी. स्कैन मशीन बेचने का सौदा कर हड़पे 36 लाख रुपए

11/21/2019 2:04:59 PM

हिसार (ब्यूरो): शक्ति न्यूरो साइंस सैंटर संचालक डा. जी.पी. बर्मन को एक कम्पनी के 2 डायरैक्टर ने सी.टी. स्कैन मशीन बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए की चपत लगा दी। सिटी थाना पुलिस ने दिल्ली के पीतमपुरा की सिमेडस हैल्थकेयर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी और उसके डायरैक्टर दिनेश राजपूत व रोहित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। डा. बर्मन ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि हमें सी.टी. स्कैन मशीन की जरूरत थी। उन्होंने दिल्ली की कम्पनी के डायरैक्टर दिनेश राजपूत से फोन पर बात की थी। फिर डायरैक्टर ने ई-मेल भेजकर कहा कि हम आपको अच्छी मशीन देंगे। 

16 जुलाई 2018 को यहां अस्पताल में कम्पनी के डायरैक्टर से 54 लाख रुपए में मशीन का सौदा हुआ। कम्पनी ने डा. उनकी पुरानी मशीन 18 लाख रुपए में ले ली। कम्पनी ने 54 लाख रुपए की मशीन बताकर डा. बर्मन के पास पुरानी मशीन भेज दी, बाद में पता चला कि उसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। इसके अलावा मशीन पुरानी है। डाक्टर की तरफ से अलग-अलग हिस्सों में रकम दी जा चुकी थी। अस्पताल संचालक ने कई बार कम्पनी डायरैक्टर से संपर्क किया मगर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सिटी थाना पुलिस ने कम्पनी और उसके 2 डायरैक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने का केस दर्ज किया है।

Isha