डॉक्टरों का कारनामा: मरीज को सीनें में लगी थी चोट, पेट का किया ऑपरेशन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 05:41 PM (IST)

रोहतक : शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज का पेट का ऑपरेशन कर दिया, जबकि उसने सीने में दर्द की बात कही थी। जिसके बाद निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं अस्पताल नें 1 लाख 97 हजार का बिल भी दे थमा दिया। युवक की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे गुरुग्राम के दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव मंडोरी निवासी संदीप का रोहतक जिले के जसिया गांव के पास एक्सीडेंट हो गया। राहगीरों की मदद से तुरंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरीज ने अस्पताल में बताया कि उसके सीने में दर्द है। लेकिन ने कहा कि मरीज के पेट की आंत में समस्या है इसलिए तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा। मरीज की हालत को देखते हुए परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने संदीप का ऑपरेशन कर दिया।
पूरा बिल चुकाने के बाद भी और पैसे मांगे
मरीज के भाई नवीन ने बताया कि उसके बाद भी भाई की तबीयत सही होने के बाद बिगड़ती चली गई। इसके बाद निजी अस्पताल ने मरीज को गुरुग्राम के मेदांता में रेफर कर दिया। वहीं रोहतक के अस्पताल ने 1 लाख 97 हजार का बिल दे दिया। नवीन ने बताया कि पूरा बिल देने के बाद भी अस्पताल ने 60 हजार रूपए और मांगे। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तो मरीज को नहीं ले जा सकते। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)