अंतर्राष्ट्रीय फ्रांस फिल्म फैस्टीवल में शामिल हुई दीपा ढुल बीबीपुर पर बनी डॉक्यूमैंट्री

10/7/2019 9:09:12 AM

जींद (ब्यूरो): महिला सशक्तिकरण का मॉडल पेश करने वाले गांव की वीरांगना और देश की पहली कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए की गई महाखाप महापंचायत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीपा ढुल से संबंधित डॉक्यूमैंट्री अंतर्राष्ट्रीय फ्रांस फिल्म फैस्टीवल में शामिल हुई है।

इसके अलावा फ्रांस डॉक्यूमैंट्री का बैस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। फिल्म निर्देशन इटली की अभिनेत्री और निर्देशिका बारबरा क्यूपितिसी ने किया है। सैल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन की डायरैक्टर दीपा ढुल जागलान ने बताया कि वह एक टीम के रूप में कई सालों से महिलाओं को सशक्त करने व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए लगे हुए हैं, इसी संघर्ष पर वूमैनिटी नाम से डॉक्यूमैंट्री बारबरा क्यूपितिसी द्वारा बनाई गई जिसमें मेरे कई वर्षों का संघर्ष व किए गए अथक प्रयासों को शामिल किया गया है। 

दीपा ढुल ने बताया कि इस डॉक्यूमंैट्री को भारतीय फिल्म फैस्टीवल में भी प्रदॢशत किया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि इससे अन्य लड़कियां भी पे्ररणा पाकर स्वयं के अधिकारों को पाने की कोशिश करेंगी। 

Isha