ज्वेलरी व नकदी चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:57 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेस-2 थाना क्षेत्र में एक मकान में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला को चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी महिला के कब्जे से चोरी की गई सोने-चांदी की ज्वेलरी व सात लाख 84 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपी महिला ने गत 8 नवंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद 9 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गत 8 अक्टूबर को डीएलएफ फेस-2 थाना पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जिस के बाद आरोपी सहायिका को 9 नवंबर को डीएलएफ फेज-2 से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान मोनिका निवासी गांव अमांडा बेरिया, नंदियां (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह शिकायतकर्ता के घर में सहायिका के तौर पर काम करती थी। आरोपी महिला को सोने चांदी की ज्वेलरी देखकर लालच आ गया था तो उसने चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने बताया कि इसके द्वारा चोरी की गई ज्वेलरी में से कुछ ज्वेलरी किसी अनजान व्यक्ति को सात लाख 87 हजार रुपए में बेच दी थी। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जा से सोने व चांदी की ज्वेलरी व सात लाख 87 हजार रुपयों की नगदी बरामद की है।