पैतृक गांव लोवा माजरा में राजेंद्र जून का डोर-टू-डोर प्रचार, कहा- आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 03:14 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र जून का पैतृक गांव लोवा माजरा में जोरदार स्वागत किया गया। गांव वालों ने गदा देकर राजेन्द्र जून को सम्मानित किया। इसके बाद राजेन्द्र जून गांव की हर गली और हर घर में डोर टू डोर गए। जंहा लोगों ने उनका स्वागत भी किया और वोट देकर जिताने का आश्वासन भी दिया। राजेन्द्र जून डोर टू डोर के दौरान गांव की समस्याएं भी जान रहे हैं।
राजेंद्र जून का कहना है कि 10 सालों में भाजपा सरकार ने गांवों में कोई काम नहीं किया। भूपेंद्र हुड्डा की सरकार आने पर गांवों में सारे काम करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार आने पर प्रदेश के 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम भी किया जाएगा। जून ने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी हद से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और वोट काटू चुनाव में तीसरे और चौथे नंबर पर आएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Jaguar Plane Crash: आज शाम राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद हुए पायलेट लोकेंद्र सिंधु का अंतिम संस्कार
