Accident: तीर्थयात्रियों की डबलडेकर बस हुई हादसे का शिकार, चौक से टकराई... बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 03:11 PM (IST)

अंबाला:  हरियाणा में कोहेरे के कारण लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।  आज फिर अमृतसर से हरिद्वार के लिए निकली तीर्थंयात्रियों से भरी डबल डेकर बस शुक्रवार को सीवनमाजरा में कोहरे के कारण चौक से टकरा गई. जिससे चौक पूरी तरह से टूट गया। गनीमत यह रही कि यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। यात्रियों को जोर का झटका लगा।

कोलकाता निवासी बस ड्राइवर देवाशीष सरकार ने बताया कि वह हावड़ा से डबल डेकर टूरिस्ट बस में करीब 56 यात्रियों के साथ निकले थे। विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हुए वह बीते कल अमृतसर साहिब पहुंचे थे। जहां माथा टेकने के बाद वह हरिद्वार के लिए चले थे। शाहाबाद से यमुनानगर रोड पर अल सुबह करीब 3 बजे वह सीवनमाजरा में दानवीर भामाशाह चौक पर पहुंचे। कोहरा ज्यादा होने के कारण उन्हें चौक दिखाई नहीं दिया और बस चौक में टकरा गई। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित बच गए लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही बराडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static