बिना फास्टैग निकलने वाली गाडिय़ों से वसूला गया दुगुना टोल टैक्स

12/16/2019 5:32:11 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): 15 दिसंबर से देशभर के टोल प्लाजा ऊपर फास्टैग अनिवार्य होने के बाद बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। जहां फास्टैग की लाइन से बिना फास्टैग की गाडिय़ों के निकलने पर उनसे दुगुना टोल टैक्स वसूला गया। जिसको लेकर वाहन चालक टोल कर्मियों से उलझते भी नजर आए, हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से तमाम तरह के दावे जरूर किए जा रहे हैं कि हर टोल प्लाजा पर लोगों को समझाने के लिए वालंटियर लगाए गए हैं।

बदरपुर टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर जाने वाली 10 लेन हैं, इनमें से छह पर फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया गया है। जबकि चार लाइन अभी भी बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए छोड़ी गई हैं। एनएचएआई के मैनेजर अमित नागर का कहना है कि वैसे तो सुचारू रूप से काम चल रहा है लेकिन कुछ लोग अभी भी असमंजस की स्थिति में है और टोल कर्मियों से उलझ रहे हैं। उसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी यहां बुलाया है ताकि लोगों को समझाया जा सके।

Shivam