अग्निवीर भर्ती के लिए जल्द डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा...

4/15/2024 9:08:57 AM

हरियाणा डेस्क: रोहतक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के बारे में दिशा-निर्देशों का पूरा ब्यौरा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं। डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अगर इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो संबंधित अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क कर सकता है।

कब होगी परीक्षा

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Nitish Jamwal