फतेहाबाद में दर्जनों गांव हुए जलमग्न, कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जायजा लेने नहीं पहुंचा

9/26/2022 10:38:05 PM

फतेहाबाद(रमेश): जिले में लगातार दिनों से हो रही बारिश की वजह से भूना, नागपुर, हडौली सहित दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। जिसके वजह से ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हो गए। ग्रीमीणों ने बताया कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने नहीं आया है। बिजली की सप्लाई भी काट दी गई है,जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि ढाणी गांव पूरी तरह से डूबी चुकी है और उन की फसले भी खराब हो गई है। गांव से लोग पलायन करने को मजबूर हो गए है और लोग बचाव के लिए उंचे स्थानों पर जा रहे है। प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी नजर आ रही है। ग्रामीणों का बचाव करने के लिए कोई प्रशासन के तरफ कदम नहीं उठाया गया है। दिन-प्रतिदिन ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan