डीपी वत्स का राज्यसभा के लिए दिया गया नामांकन हो रद्द: करण दलाल

3/13/2018 5:14:46 PM

चंडीगढ़(धरणी): भारतीय जनात पार्टी ने राज्यसभा सदस्य के लिए रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स को अपना प्रत्याशी चुना है। डीपी वत्स ने मंगलवार को नामांकन भरा, जिसे रद्द करने के लिए कांग्रेस नेता करण दलाल ने उठाई है। करण दलाल ने कहा कि राज्य सभा की सीट पर भाजपा की ओर से नॉमिनेटिड कैंडिडेट का नॉमिनेशन रद्द होना चाहिए।

नामांकन रद्द किए जाने का बताया कारण
उन्होंने इसका कारण बताया कि डीपी वत्स पर मल्टिपल प्लाट आवंटन मामले में प्लाट वापस लेने और मुकदमा दर्ज होने के आदेश हुए हैं। इस तरह के केस में कोई भी व्यक्ति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, वत्स अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में सीईओ हैं, इस बात का जिक्र एफिडेविट में नहीं किया गया है। ऐसे में डीपी वत्स का नामांकन रद्द करना चाहिए।

जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे
करण दलाल का कहना है कि भाजपा सरकार जीतने के लिए अपनी आंख बंद कर के बैठी है, डीपी वत्स के नामांकन को रद्द करवाने के लिए हम कोर्ट भी जा सकते हैं।