11 साल के किशोर से गंदी हरकत करने वाला DPI पकड़ा, कोच फरार... दोनों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:43 AM (IST)

फतेहाबाद: भूना की एक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे किशोर (11) का यौन उत्पीड़न और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी डीपीई (जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी) राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोच जसमेर श्योराण फरार है। पुलिस ने दोनों पर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। डीपीई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि कोच की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि किशोर के पिता ने शिकायत दी थी कि उनका बेटा पिछले छह महीनों से अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था जहां राजेश कुमार ने उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया। जब बच्चे ने किसी को बताने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
आरोपी डीपीई राजेश और कोच जसमेर के खिलाफ पहले भी खिलाड़ियों की उम्र कम दिखाकर उन्हें खेलने के लिए भेजने पर विभागीय जांच चल रही है। हालांकि उस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे।
परिजनों के अनुसार कोच जसमेर और डीपीई मिलकर बच्चे को डराते-धमकाते रहे कि वह किसी को कुछ न बताए। वहीं, आरोपी डीपीई ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाया गया है।