कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए डॉ अजय शर्मा, कोविड वार्ड में थे तैनात

5/12/2021 11:17:59 PM

अंबाला (अमन कपूर): कोरोना काल की शुरुआत से ही डॉक्टर व पूरा मेडिकल स्टाफ फ्रंट वॉरियर बनकर कोरोना के खिलाफ खतरे के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में पिछले 1 साल के दौरान सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान गंवा चुके है। ऐसी ही एक दुखद घटना अंबाला से सामने आई, जहां सेवानिवृत्त होकर एनएचएम के जरिए अपनी सेवाएं दे रहे 58 वर्षीय डॉ अजय शर्मा की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई ।

दरअसल, डॉ अजय शर्मा की तैनाती अंबाला जिला के नारायणगढ़ अस्पताल के कोविड वार्ड में थी। डॉ अजय शर्मा सर्जन होने के साथ-साथ एनेस्थीसिया के डॉक्टर भी थे। इस समय वह दोहरी भूमिका निभा रहे थे। सेवानिवृत्त के बाद डॉ अजय शर्मा एनएचएम के जरिए दोबारा से नियुक्त हुए थे। जानकारी देते हुए डॉ नेहा ने बताया कि डॉ अजय शर्मा 4 मई को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गए थे।

स्थिति गंभीर होने के चलते उनको नारायणगढ़ से 8 तारीख को अंबाला सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने के कारण कल उनकी कार्डियो अटैक से मृत्यु हो गई।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar