राजभाषा हिंदी की राष्ट्रीय स्तर पर सेवा का डॉ. चौहान को मिलेगा मौका
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के प्रख्यात हिंदी सेवी शिक्षाविद और हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन हिंदी अनुरागी विद्वानों की श्रेणी में की गई है। गृह मंत्रालय ने इस श्रेणी में हरियाणा से डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, पांडिचेरी से जयंथी शर्मा और झारखंड से अशोक बजाज के नामों की अनुशंसा भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को की है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय की अहम समिति का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में सशक्त करना, उसके प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करना तथा राजभाषा के रूप में उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नीतिगत सुझाव देना है। यहाँ जारी एक वक्तव्य में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान लंबे समय से हिंदी पत्रकारिता ,साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने हरियाणा ग्रंथ अकादमी के निदेशक के रूप में हिंदी को बढ़ावा देने वाली अनेक योजनाओं और प्रकाशनों को आगे बढ़ाया ओर वर्तमान में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक के रूप में वे ग्रामीण विकास, संचार एवं क्षमता निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल संचालन कर रहे हैं।
प्रवक्ता के अनुसार डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान देश में सामुदायिक रेडियो आंदोलन से जुड़े रहे हैं और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक के रूप में इस संगठन की स्थापना में उनकी अग्रणी भूमिका रही। सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में रेडियो सिरसा के संस्थापक निदेशक डॉ चौहान प्रदेश के पहले विशुद्ध ग्रामीण रेडियो स्टेशन रेडियो ग्रामोदय 90.4 की स्थापना में भी अग्रणी भूमिका में रहे। पत्रकारिता के दौर में वे हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
डॉ चौहान ने हिंदी को सरकारी कार्यालयों में कामकाज की भाषा के रूप में आदरपूर्वक और सक्रिय रूप से लागू करवाने में उनका विशेष योगदान रहा है और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हिंदी में पाठ्य-पुस्तकों के प्रकाशन को आगे बढ़ाने में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है व लंबे अरसे से हिंदी पत्रकारिता और उसके शिक्षण से जुड़े रहे हैं और इस क्षेत्र में विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके डॉ. चौहान ने हिंदी सलाहकार समिति में मानोनयन के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी , भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा का आभार व्यक्त किया है।