Delhi Blast : डॉ. शाहीन सईद के पासपोर्ट वेरिफिकेशन से खुला बड़ा राज, सात दिन पहले किया था ये काम

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:35 AM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डॉ. शाहीन सईद को दिल्ली ब्लास्ट से तार जुड़ने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि वह देश में धमाकों को अंजाम देने के बाद भारत छोड़कर भागने की तैयारी में थी। दिल्ली ब्लास्ट से ठीक सात दिन पहले उसने अपने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराया था।

जांच एजेंसियों ने बताया कि शाहीन को उसके साथियों और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकियों द्वारा "मैडम सर्जन" कोडनेम दिया गया था। डॉ. मुजम्मिल शकील की डायरी से 'ऑपरेशन हमदर्द' नामक एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क की योजना मुस्लिम लड़कियों को भर्ती कर उन्हें हमलों के लिए तैयार करना था, जिसकी जिम्मेदारी शाहीन को सौंपी गई थी। शाहीन की डायरी से JeM के एक बड़े नेटवर्क का विवरण मिला है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद से जुड़े 25-30 व्यक्ति शामिल हैं।

दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले, अक्टूबर 2025 के अंत में डॉ. शाहीन ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 3 नवंबर को फरीदाबाद के धौज थाना पुलिस की एक टीम ने यूनिवर्सिटी के मेडिकल डिपार्टमेंट में डॉ. शाहीन के पासपोर्ट और वीजा का वेरिफिकेशन किया। पुलिसकर्मी यूनिवर्सिटी स्टाफ के फ्लैट नंबर 32 में पहुंचे, जहां उन्होंने दस्तावेजों की फोटोकॉपी ली, तस्वीरें खींचीं और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज की। उस समय डॉ. शाहीन अकेली मौजूद थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वेरिफिकेशन रिपोर्ट तैयार तो की गई थी, लेकिन इसे एक सामान्य प्रक्रिया मानकर प्राथमिकता नहीं दी गई। इसी चूक के कारण शाहीन देश छोड़कर भाग नहीं पाई। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जब उसके फोन और दस्तावेज जब्त किए गए, तो वीजा आवेदन और वेरिफिकेशन से संबंधित अधूरी फाइलें सामने आईं। रिपोर्ट समय पर जमा न होने के कारण डॉ. शाहीन फरार नहीं हो सकी, जिससे उसकी गिरफ्तारी ने पूरे आतंकी नेटवर्क को उजागर कर दिया।

गिरफ्तारी के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), उत्तर प्रदेश एटीएस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम डॉ. शाहीन को श्रीनगर ले गई। पूछताछ में दिल्ली-मुंबई ब्लास्ट, टेरर फंडिंग और रेडिकलाइजेशन नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इंटेलिजेंस से भी सहयोग मांगा गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की उत्तर प्रदेश इकाई ने डॉ. शाहीन सईद की आजीवन सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static