झुग्गियों में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला

3/23/2019 3:54:34 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लभगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने टल गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बिजली के तारों के आपस में टकराने से तारों से निकली चिंगारी झुग्गियों जा लगी जिसके कारण झुग्गियों देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आपको बता दें कि आग जहां लगी वहां से मात्र 50 मीटर के दूरी पर गैस का गोदाम भी था। अगर आग की लपटें गोदाम तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों झुगियो को जला कर राख कर दिया।



आस पास के लोगों ने बताया की आग लगी तो झुग्गी में एक सात साल की बच्ची सो रही थी जैसे ही बिजली की तारों की आपस मे टकराने से आवाज आई बच्ची वहां से उठ कर बाहर निकल गयी जिससे बच्ची की जान भी बच गयी। आग बुझाने आये CISF से टीम इंचार्ज बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके इलाके में झुग्गियों में आग लग गयी है। वह तुरंत अपने टीम के साथ आये और आग पर काबू पाया। टीम इंचार्ज ने बताया कि आग लगने से झुगी का सारा सामान जल गया है।

kamal