Big News: हरियाणा में 2 लाख लोगों के अपने घर का सपना होगा पूरा, 8 जिलों में 6618 फ्लैट्स का आवंटन होगा शीघ्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:41 PM (IST)

चंडीगढ़(:चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में 2 लाख लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है। योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य प्रदेश में गरीब परिवारों, जिनके पास अपना घर नहीं हैं, उन्हें आवास हेतु प्लॉट प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपना खुद का घर बना सकें। योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।

 जे गणेशन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की फ्लैगशिप योजना है, इसलिए इस योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि आमजन को इसका लाभ त्वरित मिल सके।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि जहां यह 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, उन कॉलोनियों में शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

इतना ही नहीं, 100-100 वर्ग गज के प्लॉट पर लाभार्थियों को मकान बनाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है, जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इसी कड़ी में जल्द 2 लाख लोगों को मुख्यमंत्री सौगात देंगे।


मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में लगभग 170 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों का जल्द होगा शुभारंभ

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी 14 शहरों में जहां प्लॉट आवंटित किए गए थे, वहां लगभग 170 करोड़ रुपये की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस काम के लिए अनुमान तैयार किए जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में 8 जिलों में 6618 फ्लैट्स का आवंटन शीघ्र


बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन भी शीघ्र करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, सेक्टर 23 जगाधरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 2000 लाभार्थियों को मकान निर्माण शुरू करने हेतु प्लॉट का कब्जा दिया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यहां सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static