अमर्यादित कपड़े में आए मंदिर, तो बाहर से ही करेंगे दर्शन, शिव मंदिर पुजारी ने शुरू की पहल

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 04:23 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बदलते समय और आधुनिक फैशन के दौर में जब लोग सभ्यता और संस्कृति की सीमाओं को भूलते जा रहे हैं, तब एक शिव मंदिर के पुजारी ने समाज को मर्यादा का संदेश देते हुए एक नई पहल की है। उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया है कि मंदिर में प्रवेश करते समय मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, ताकि मंदिर की पवित्रता बनी रहे और भक्ति भावना में कोई बाधा न आए।

पुजारी ने कहा कि हाल के वर्षों में यह देखा गया है कि कुछ महिलाएं और पुरुष छोटे व असभ्य वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, जिससे अन्य भक्तों का ध्यान भंग होता है और पूजा-पाठ की भावना भी प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुजारी ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक विनम्र आग्रह लगाया है। इस आग्रह में साफ तौर पर लिखा गया है: "सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र जैसे हाफ पेंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर कृपया बाहर से ही दर्शन करें और मंदिर की गरिमा बनाए रखें।"

पुजारी का यह संदेश न केवल धार्मिक अनुशासन को दर्शाता है, बल्कि समाज को यह भी याद दिलाता है कि हर स्थान की एक मर्यादा होती है। मंदिर केवल ईश्वर से जुड़ने का स्थल है, न कि फैशन शो का मंच। भक्तों और समाज के अन्य वर्गों ने भी पुजारी की इस पहल की सराहना की है और इसे समय की जरूरत बताया है। मंदिर की मर्यादा को बनाए रखने की यह कोशिश निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों की ओर प्रेरित करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static