प्राइवेट बस परिचालक की गुंडागर्दी, हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा

12/20/2020 3:51:50 PM

भिवानी (अशोक): हरियाणा के भिवानी में प्राइवेट बस परिचालक की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक के साथ प्राइवेट बस के परिचालक और उनके साथियों  ने मारपीट की। जिससे उन्हें शरीर पर चोटें आई हैं। हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। 



जानकारी के मुताबकि हरियाणा रोडवेज की बस महम गेट से महम जाने के लिए निकली थी, बस अभी बड चौक के समीप पहुंची थी कि पीछे से प्राइवेट बस के परिचालक व उनके साथी आए और बस को रुकवाकर रोडवेज बस के चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी, इस पर जब परिचालक ने छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने परिचालक की भी पिटाई कर दी। 

इस घटना में चालक की सोने की चेन गिर गई और परिचालक से 35000 के टिकट और कुछ रुपए भी गायब मिले। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कर दी है। उधर, प्रधान राजेश कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को का 24 घंटे का समय दिया है कि अगर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह चक्का जाम कर देंगे। 

vinod kumar