नहर निर्माण के चलते डम्पर में मिट्टी डालने गया चालक, करंट लगने से झुलसा

12/3/2019 1:14:30 PM

हिसार (ब्यूरो) : बालक गांव के पास नहर निर्माण के चलते डम्पर लेकर मिट्टी डालने गया चालक नत्थुराम बिजली की मेन लाइन से करंट लगने के कारण झुलस गया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार रमेश कुमार ने बताया कि बालक गांव के पास नहर का निर्माण जारी है। उन्होंने वहां का ठेका ले रखा है।

डम्पर चालक नत्थुराम वहां मिट्टी डालने का काम करता है। नत्थुराम डम्पर में मिट्टी लेकर मौके पर डालने गया था। डम्पर का ऊपर वाला हिस्सा बिजली की मेन लाइन से टच हो गया और पूरा डम्पर करंट की चपेट में आ गया। जिससे चालक झुलस गया। उसे किसी तरह वहां से लाकर अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

ठेकेदार ने बताया कि उन्होंने बिजली की लाइन हटवाने के लिए सिंचाई विभाग के पास 22 महीने पहले करीब 3 लाख रुपए जमा करा दिए थे। सिंचाई विभाग ने रकम दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पास जमा करा दी थी। मगर निगम ने आज तक वहां से लाइन नहीं हटाई। यदि बिजली निगम लाइन हटा देता तो चालक को करंट नहीं लगता। चालक अस्पताल में दाखिल है। 

Isha