मंत्री के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे बस के चालक-परिचालक

10/7/2019 11:39:06 AM

रोहतक (संजीव) : रोहतक और झज्जर जिले के रूटों पर दौडऩे वाली प्राइवेट बसों के थमे हुए पहिए दूसरे दिन रविवार को भी नहीं चले। प्राइवेट बस सोसायटी सदस्य मंत्री के भतीजे पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका आरोप है कि अधिकारी भी मंत्री के दबाव के चलते उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन जब तक उक्त मंत्री के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे बसों को रूट पर नहीं चलाएंगे।

रविवार को भी बसों के चालक-परिचालकों ने डिपो परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। हड़तालियों का आरोप है कि मंत्री का रिश्तेदार मनमानी कर रहा है। उसकी बसें रूटों पर बिना किसी टाइम टेबल के दौड़ रही हैं। जिस कारण अन्य बस संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। 

बस संचालकों का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के मंत्री होने की भी धमकी देता है, उसके लोग मार-पिटाई करने पर उतारू हो जाते हैं। आज भी प्राइवेट बसों की हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। त्यौहारी सीजन होने के कारण सरकारी बस और अन्य वाहनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

Isha