चालान काटा तो ड्राइवर ने पहले दिया पुलिसकर्मी को धक्का, फिर दे डाली गाड़ी से कुचलने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गलत स्थान पर गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करने पर चालान काटना एक सिपाही को भारी पड़ गया। गाड़ी चालक ने पहले पुलिसकर्मी को चालान काटने से रोका, फिर उसे धक्का देकर मौके से भगाने का प्रयास किया। इसका जब पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो ड्राइवर ने उसे रोड़ पर दिखाई देने पर गाड़ी से कुचलने की धमकी दे दी। इस पर सिपाही ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 221, 132, 121(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सिपाही विकास ने कहा कि उसकी ड्यूटी ट्रैफिक राइडर पर सेक्टर-34 में है। कल वह जब अपनी ड्यूटी पर थे तो एक टाटा एस गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी को बीच रोड पर ही पार्क किया हुआ था। इस पर उसे गाड़ी को रोड से हटाने के लिए कहा गया, लेकिन वह उल्टा उनसे उलझ गया। इस पर उन्होंने उसका चालान काटने के लिए फोटो खींची तो चालक गुस्से में आ गया और गाड़ी की फोटो खींचने का विरोध करने लगा। आरोप है कि चालान काटने का विरोध करते हुए ड्राइवर ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस पर उन्होंने स्थानीय थाने को इसकी शिकायत दी। मामले को बढ़ता देख आरोपी उन्हें रोड पर दिखाई देने पर गाड़ी से कुचलने की धमकी देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।