चालक ने एकदम से ब्रेक मारी और नेशनल हाईवे पर टकराई एक साथ 4 गाड़ियां, हुआ भारी नुक्सान
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 05:30 PM (IST)
अंबाला (अमन): अंबाला में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया जिसमें एक साथ चार गाड़ियां एक के पीछे एक टकरा गई। दरअसल हाइवे पर चलते हुए एक कैंटर चालक ने एकदम से ब्रेक मार दी जिसके कारण उसके पीछे कतार में चल रही तीन कारें आपस में टकरा गई। दुर्घटना से तीनों कारों के बोनट और बंपर टूट गए।
दुर्घटना ग्रस्त कार चालकों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस सभी वाहनों को पढ़ाव थाना ले आई, जहाँ पुलिस ने डीडीआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बेशक ही डीडीआर दर्ज कर दी हो लेकिन कार चालक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है उनका आरोप है की पुलिस कर्मी कैंटर में पड़े माल को दूसरे कैंटर में शिफ्ट कर कर के माल वहां से भिजवा रहे हैँ जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
कार चालक भले ही पुलिस पर ठीक से कार्यवाई ना करने का आरोप लगा रहे हों लेकिन इस मामले मे जांच अधिकारी का कहना है की उन्हें जैसे ही ट्रक के साथ तीन कारों का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली।वह मौक़े पर पहुंचे और कार चालकों की शिकायत पर उन्होंने इस मामले में डीडीआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी से जब ट्रक का माल दुसरे ट्रक मे भेजनें के आरोपों बारे पुछा गया तो उनका कहना था की इस मामले मे कोई जानी नुक्सान नहीं हैँ । इसलिए वह इसे नहीं रोक सकते, सिर्फ कारों को नुक्सान पहुंचा है जिसकी डीडीआर कर दी गई है जिससे ये अपना इंश्योरेंस क्लेम ले सकते हैं।