ड्राईवर ने किया एक करोड़ का सामान चोरी

11/17/2022 9:05:13 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में डीटीडीसी वेयरहाउस में चालक द्वारा करीब एक करोड़ का सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डीटीडीसी कंपनी के एजीएम की शिकायत पर चालक पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


पुलिस को दी शिकायत में डीटीडीसी के एजीएम यूपी के गाजियाबाद निवासी अमन त्यागी ने कहा कि उनका झुंडसराय गांव में वेयरहाऊस है। जिसमें यादव गोल्डन ट्रांस्पोर्टर के मालिक संदीप ने बीती 29 व 30 सितंबर को फाजिलपुर स्थित गलाऊस कम्पनी के वेयरहाउस से 14 अलग-अलग शिपमेंट पिकअप किए। संदीप की ट्रांस्पोर्ट की गाड़ी में कुल 478 डिब्बे का पिकअप किया गया। हमारे वेयर हाऊस में 477 डिब्बे ही पहुंचे। यादव गोल्डन द्वारा पिकअप किए गए 14 शिपमेंट जब डिलीवरी के लिए गए तो पता चला कि सभी डिब्बों में चोरी हो रखी है। जिसकी कुल कीमत 96 लाख 29 हजार 393 रुपये है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi