NH-44 से गुजरना हुआ महंगा, वाहन चालकों पर बढ़ा टैक्स का बोझ, जानिए क्या है वजह

9/1/2022 10:32:58 PM

घरौंडा(विवेक राणा): नेशनल हाईवे-44 पर तीन टोल प्लाजा पर बढ़े हुए रेट लागू हो गए हैं। वाहन चालकों पर भी बढ़े हुए टोल की मार बुरी तरह पड़ी है। सिंगल जर्नी के लिए 20 रुपए से 90 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डबल जर्नी पर 25 रुपए से 140 रुपए तक का इजाफा हुआ है। वहीं मासिक पास पर भी 495 रुपए से लेकर 2780 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। टोल बढ़ने से निजी वाहन चालकों की जेब पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा तो वहीं सार्वजनिक वाहनों को भी किराया बढ़ने से परेशानी हो सकती है। टोल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा के टोल रेट हर वर्ष एक सितंबर से ही बढ़ाए जाते है।

 

 

हर साल एक सितंबर को रिवाइज होती हैं टोल टैक्स की दरें


करनाल के पास मौजूद बसताड़ा टोल प्लाजा पर कार व जीप जैसे वाहनों के लिए पहले 125 रुपए देने होते थे। वहीं अब नई दरें लागू होने के बाद सिंगल यात्रा के लिए 145 रुपए, जबकि डबल जर्नी यात्रा के लिए 215 रुपए देने होंगे। वहीं मासिक पास का रेट भी बढ़कर 4305 रुपए हो गया है। इसी प्रकार एल.सी.वी. का रेट 220 से बढ़कर 250 रुपए, डबल यात्रा 375 और मंथली पास 7530 रुपए का हो गया है। वहीं बस व ट्रक जैसे भारी वाहनों के लिए भी सिंगल यात्रा के लिए 445 से बढ़कर 500 रुपए लिए जाएंगे, जबकि डबल जर्नी के लिए यह चार्ज 755 रुपए होगा। भारी वाहनों के लिए मंथली पास 15065 रुपए में मिलेगा। मल्टी एक्सल व्हीकल का सिंगल टोल चार्ज 715 से बढ़कर 805 रुपए कर दिया है, जबकि डबल जर्नी चार्ज 1210 रुपए हुआ है और मंथली पास 24210 रुपए का होगा। जिस तरह से टोल रेटों में बढ़ोतरी हुई है, उसका सीधा असर ना सिर्फ निजी वाहन चालकों पर पड़ेगा बल्कि वाहनों के किराये में बढ़ोतरी से यह असर बस में सफर करने वालों को भी झेलना पड़ेगा।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan