भिवानी में ड्रग कंट्रोलर टीम की छापेमारी, कई मेडिकल स्टोर से लिए सैंपल

5/25/2017 5:42:26 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी से मिल रही नकली दर्द निवारक गोलियों की शिकायत पर कमीशनर डॉ सांकेत कुमार ने रोहतक के एस.डी.सी. के नेतृत्व में छह जिलों के ड्रग कंट्रोलर की टीम बनाई। टीम ने एक साथ भिवानी में कई मैडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई की। जिसके तहत भिवानी से कई दवाईयों के सैंपल लिए गए। जिसके बाद पूरे शहर में हंडकंप मच गया। 

डॉ राकेश दहिया का कहना था कि उन्हें कमीशनर डॉ. साकेत कुमार के आदेश प्राप्त हुए थे, जिसके अनुरुप उन्होंने छापेमार कार्रवाई शुरू की। उनका कहना था कि अभी सैपलिंग ली जा रही है तथा एस.एम.एस. भेज कर दवाईयों की असली व नकली की पहचान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी नकली दवा न खानी पड़े अौर न ही नकली दवाई शहर में बिके, इसके लिए वे पूरी व्यवस्था कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान सैंपल अौर बिल भी लिए गए ताकि नकली दवाई हो तो उसके बारे में जानकारी मिल सके कि नकली दवाई कहां से ली गई है। उन्होंने कहा कि वे मामले की तह तक जाएंगे।