ड्रग इंस्पैक्टर की हत्या मामला एसोसिएशन ने काले रिबन बांध कर जताया रोष

4/2/2019 12:14:18 PM

मंडी आदमपुर(भारद्वाज): पंजाब के खरड़ स्थित ड्रग्स फूड एंड कैमिकल टैस्टिंग लैबोरेट्री में गत दिनों महिला ड्रग इंस्पैक्टर नेहा की गोली मारकर हत्या करने पर आदमपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को काले रिबन बांधकर रोष जताया। एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अवैध दवाइयों और ड्रग की तस्करी के व्यापार से जुड़े लोग इस गोरखधंधे को समाज में बहुत ही तेजी से फैला रहे हैं। विभाग में 30 प्रतिशत महिलाओं को ड्रग कंट्रोल कर्मचारी के पद पर जगह दी गई है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर, जितेंद्र भाटिया, अशोक शर्मा, पिं्रस बंसल, पवन शर्मा, अशोक गोयल, सुनील सोनी, कांतिप्रसाद शर्मा, सुनील जैन व कृष्ण गोयल सहित अन्य मौजूद थे।

युवक पर हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार
हिसार(ब्यूरो):
गाड़ी रुकवाकर हमला करने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मलापुर वासी दीपक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी व 8 अन्य के खिलाफ सैक्टर 16 वासी सुधीर मोंगिया की शिकायत पर 13 फरवरी को हमला करने का केस दर्ज किया गया था। बता दें कि गत 11 फरवरी को सैक्टर 16 के पास बोलैरो गाड़ी में उतरकर आठ लोग उतरे और लोहे की पाइपों से उस पर हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी हमलावर उसे विपुल गर्ग के खिलाफ दायर केस को वापस लेने की बोल रहे थे।

 

kamal