जींद जेल में बंद कैदी से मिला नशीला पदार्थ, सवालों के घेरे में जेल की सुरक्षा

5/17/2022 11:10:28 PM

जींद(अनिल): हरियाणा के जींद में जेल में तलाशी दौरान कैदी के पास से नशीली गोलियां और चरस बरामद हुई है। नशे की गोलियां तथा चरस कैदी ने बीड़ी के पैकेट में छुपाई हुई था। पूछताछ में सामने आया कि कैदी को नशीले पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर कैदी तथा चपरासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।

जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान गांव खरकगागर निवासी अंकित की तलाशी ली तो उसके पास से एक बीड़ी का पैकेट मिला। जांच करने पर उसमें नशे की 29 गोलियां और सुल्फा पाया गया।

चपरासी ने कैंटीन में सप्लाई की थी नशे की गोलियां

पुलिस पूछताछ में कैदी अंकित ने बताया कि गांव बिधवान के चपरासी शिवकुमार ने उसे कैंटीन में नशे की गोलियां उपलब्ध करवाई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक संदीप की शिकायत पर कैदी अंकित तथा चपरासी शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Vivek Rai