सिरसा में महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता, शराब के नशे में युवक ने की बदतमीजी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 11:14 AM (IST)

सिरसा: सिरसा में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रात के समय ड्यूटी के दौरान अभद्रता और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात की है जब ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को भगत सिंह स्टेडियम के पास हंगामे की सूचना मिली।

महिला प्रधान सिपाही हरदीप कौर, जो दुर्गा शक्ति ईआरवी वाहन पर महिला थाना सिरसा में तैनात हैं, टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। वहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी और एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था।

युवक की पहचान कर्ण सिंह, निवासी नेजाडेला कलां, के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान युवक ने महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की, धक्का-मुक्की की और गाली-गलौज पर उतर आया। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद युवक को काबू कर लिया गया और उसकी कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईओ एसआई सत्यवीर सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 194(2), 121, 221, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static