शराबी ने काट खाया बच्ची का कान, हालत गंभीर, छोटी-सी बात पर भड़क गया आरोपी
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:26 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई कहासुनी के बाद पड़ोसी ने 11 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसका कान काट डाला। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम आरोपी पंकज ने पहले पीड़ित परिवार से गाली-गलौज की, लेकिन समझाने पर वहां से चला गया। रात करीब साढ़े 9 बजे वह शराब के नशे में दोबारा लौटा और घर के पास खड़ी बच्ची अनमोल कुमारी पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपने दांतों से बच्ची का कान इतनी जोर से काटा कि वह पूरी तरह अलग हो गया। खून से लथपथ बच्ची को तुरंत तरावड़ी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर कान को पॉलिथीन में पैक किया और उसे करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया।बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिवार में दहशत का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)