हैड कांस्टेबल का कॉलर पकड़कर शराबी बोला, दिल्ली पुलिस का एसीपी मुझे सेल्यूट करता है

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को ही रौब दिखाने का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक व्यक्ति ने नाके पर जांच कर रहे हैड कांस्टेबल का ही कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं उसने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस का एसीपी भी उसे सेल्यूट करता है। इस पर हैड कांस्टेबल ने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को शिकायत देकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 221, 296 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, ईएचसी संदीप ने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह देर रात करीब डेढ़ बजे जी टाउन शराब के ठेके के पास नाकाबंदी कर जांच कर रहे थे। इस दौरान यहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति हंगामा करने लगा। इसी दौरान ईआरवी 245 को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने नशे में धुत युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिसकर्मियों के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा। पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए उसने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं उसने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के एसीपी उसे सेल्यूट करते हैं तो तुम कौन हो। इस पर उन्होंने उसे काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश निवासी तोषी शर्मा के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static