भाजपा नेता को कार्यक्रम से बाहर निकालना DSP को पड़ा भारी, माफी मांगी...खूब हो रहा वायरल

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:37 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम से भाजपा नेता (पूर्व राज्यपाल उड़ीसा गनेशी लाल) के बेटे मनीष सिंगला को डीएसपी जींद जितेंद्र राणा द्वारा बाहर निकालने के मामले में अब नया मोड़ आया है। डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा और भाजपा नेता मनीष सिंगला ने एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जहां डीएसपी नेता से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

इस मामले में तूल पकड़ने के बाद डीएसपी जितेंद्र राणा ने भाजपा नेता मनीष सिंगला के घर जाकर अपने व्यवहार पर माफी मांगी। जिसका वीडियो भाजपा नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया। जिसमें डीएसपी माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

डीएसपी ने मांगी माफी

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में मेरे पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला के साथ मेरे द्वारा किया गया व्यवहार जायज नहीं था इसलिए मैं माफी मांगता हूं। वहीं भाजपा नेता ने भी कहा कि डीएसपी द्वारा अनजाने में किए गए व्यवहार पर उन्होनें माफी मांग ली है। अब हमारे बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है। 

ये था पूरा मामला

बता दें कि बीते रविवार सिरसा में मुख्यमंत्री सैनी साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेश लाल के बेटे मनीष सिंगला भी पहुंचे थे, जहां जींद के डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। इस दौरान डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला को प्रोग्राम के स्टेज से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से इस बारे में कार्यवाही की मांग की थी। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static