DSP पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई- खनन मंत्री

7/19/2022 2:37:10 PM

नूंह/चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के नूंह के तावडू गांव में अवैध माइनिंग रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र कुमार पर माफियाओं द्वारा डंपर चढ़ाने के मामले में सूबे के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उप पुलिस अधीक्षक की हत्या करने वाले आरोपियों की खोज की जा रही है। मंत्री शर्मा ने बताया कि डीएसपी अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गए थे। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में सख्स से सख्स कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने गए थे डीएसपी सुरेंद्र

जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की, तभी उन्हें टक्कर मार दी गई।  टक्कर डंपर से मारी गई थी। इससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। 

 

यह भी पढ़ें

 

DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान, दिए ये आदेश

Raid डालने पहुंचे DSP को खनन माफिया ने डंपर से कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai