जिम करते समय DSP को आया हार्ट अटैक, गई जान...परिवार और दोस्तों में शोक की लहर

10/23/2023 3:33:34 PM

करनाल : इंसान की जिंदगी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है, कब क्या हो जाए पता नहीं चलता। जोगिंदर देसवाल जो अभी पानीपत जेल के डीएसपी थे, उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। रोजाना वह अपनी दिनचर्या का कुछ समय जिम में दिया करते थे। आज भी वह अपने घर से सुबह जिम गए, वहां एक्सरसाइज कर रहे थे। अचानक से उन्हें झटका लगता है और हार्ट अटैक आता है तो वह नीचे गिर जाते हैं, लेकिन जब जिम के बाकी साथी उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं। तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 

डीएसपी जेल जोगिंदर देसवाल की उम्र 52 साल की बताई जा रही है। वो करनाल के न्यायपुरी इलाके में रहते थे, वह एडवोकेट भी रहे हैं तथा कई साल उन्होंने प्रैक्टिस भी की है। उसके बाद उन्होंने डीएसपी जेल का एग्जाम क्लियर किया, फिर वह करनाल जेल के डीएसपी रहे, अभी वह पानीपत जेल के डीएसपी थे। इस हादसे के बाद उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। क्योंकि हमेशा दोस्तों के साथ सुख-दुख में काम आने वाले जोगिंदर देसवाल अब इस दुनिया में नहीं है। उनके दो बच्चे हैं, जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया है। वहीं मृतक डीएसपी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिसके बाद उनका शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana