डीटीपी दस्ते व भारी पुलिस बल की उपस्थित में चार जगहों पर भारी तोडफोड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:39 PM (IST)

गुडगांव, (ब्यूरो): बुधवार को थाना सेक्टर-65 जिला गुरुग्राम अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से शहरी नियंत्रित क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनियों व संरचनाओं पर सफलतापूर्वक तोडफोड अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय पुलिस बल व डीटीपी दस्ता मौजूद रहा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 

अधिकारियों की मानें तो पहली कार्रवाई भोंडसी गांव की राजस्व संपदा में 2.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अनाधिकृत कॉलोनी जिसमें एक निर्माणाधीन संरचना, 07 डीपीसी व उसकों जोडने वाली रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। दूसरी कार्रवाई कादरपुर गांव की राजस्व संपदा क्षेत्र में 8 एकड़ क्षेत्रफल में फैली तीन अनाधिकृत कॉलोनी जिसमें 20 डीपीसी, एक निर्माणाधीन संरचना व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। टीम तीसरी कार्रवाई अंसल एसेंशिया सेक्टर-67 स्थित लाइसेंस भूमि पर एक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। एक के बाद एक कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप की स्थिति देखी गई।

 

विभाग द्वारा किए गए कुल निर्माण में लगभग 12 एकड भूभाग पर किए अवैध निर्माण को ध्व्स्त कर दिया गया। जबकि चौथी कार्रवाई 01 अनाधिकृत कॉलोनी जिसमें एक निर्माणाधीन संरचना, 07 डीपीसी व पूरे रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-65 स्थित इरो कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के पार्किंग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को भी मौके से हटा दिया गया।

 

 

डीटीपी इंफोर्समेंट गुडगांव अमित मधोलिया ने कहा कि  अब किसी भी हाल में अवैध निर्माण व कच्ची कालोनी विकसित नही होने दी जाएगी। नगर योजनाकार विभाग इसे लेकर गंभीर है। जहां भी शिकायत आएगी उसे घ्वस्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static